Mumbai Indians Fast Bowling Legend Lasith Malinga Retires From Franchise Cricket| वनइंडिया हिंदी

2021-01-21 1,146


Sri Lanka fast bowler Lasith Malinga has retired from franchise cricket, his Indian Premier League side Mumbai Indians announced on Wednesday. Malinga, who is known for his dangerous yorkers, informed Mumbai Indians of his decision earlier this month, the IPL franchise said in a statement.


इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल चुके, इस टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा विकेट चटकने वाले श्रीलंकाई तेज़ गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट से रिटायरमेंट का फैसला किया है। मुंबई इंडियंस ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी जानकारी दी। इस पोस्ट में टीम ने कहा की मलिंगा ने कुछ एक महीने पहले ही टीम को अपने इस फैसले के बारे में बता दिया था यही वजह है की टीम ने आगामी आईपीएल सीजन के ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज़ कर दिया था।


#LasithMalinga #LasithMalingRetires #MumbaiIndians